एलोन मस्क / टेस्ला का इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक में क्या खास है|
इस पोस्ट की चार महत्वपूर्ण बातें
1) क्यों बिका 4 दिन में 1.8 लाख इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक ट्रक
2) क्या है एलोन मस्क की के इस इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक मैं
3) क्या कीमत है इस इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक की और क्या है इसमें खास|
Elon Musk – टेस्ला द्वारा बनाया गया यह इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक अब तक 1 Dec. 2.5 लाख आर्डर हो चुका है|
टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने ट्वीट करके बताया की 42% लोग डुएल मोटर वाले साइबर क्लॉक को चूस किया, 42% लोगों ने tri motor वाले साइबर ट्रक ट्रक और 17% लोगों ने सिंगल मोटर वाले साइबर ट्रक को को जूस किया है|
21/11/2019 एलोन मस्क ने इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक का उद्घाटन किया था, इस ट्रक में सबसे बड़ी खास बात इसका बिजली की मदद से चलना है|
Elon Musk/टेस्ला कंपनी के सी ई ओ एलोन मस्क का दावा था कि कि था कि कि यह ट्रक काफी मजबूत मटेरियल से बना है और इसका कांच काफी मजबूत है लेकिन जब उद्घाटन के दिन इसकी मजबूती टेस्ट की गई तो यह पूरी तरीके से फेल हो गए हो और एलोन मस्क को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा|
उद्घाटन के दिन ऐसा लगा कि इस ट्रक को बिना टेस्ट किए लाया गया है और इसकी कीमत इतना ज्यादा बताई की लोगों को लगा टेस्ला का यह इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक मार्केट में फ्लॉप हो जाएगा, लेकिन एक बहुत बड़ा कामयाब प्रोजेक्ट साबित हुआ|
146k Cybertruck orders so far, with 42% choosing dual, 41% tri & 17% single motor
— Elon Musk (@elonmusk) November 23, 2019
क्या है एलोन मस्क की के इस इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक मैं
इस साइबर ट्रक की सबसे बड़ी खास बात बिजली की मदद से चलता है जैसा कि हम सब जानते हैं दुनिया में कार्बन की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ गई है जोकि हमारी गाड़ियों से पैदा होता है इसी को ध्यान रखें हमारी सरकारी भी भी अब इलेक्ट्रिक मोटर वाली गाड़ियों को काफी ज्यादा प्रमोट कर रही है|
टेस्ला की साइबर ट्रक के तीन मॉडल निकाली है|
1) single motor RWD variant
2) dual-motor AWD trim
3) tri-motor AWD variant
टेस्ला ने साइबर ट्रक के अभी तक तीन मॉडल निकाले हैं और इन सबके मूल्य इनके मोटर पर मोटर पर निर्भर है|
क्या कीमत है इस इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक की और क्या है इसमें खास|
single motor RWD variant Cyber Truck
इस सिंगर मोटो साइबर ट्रक की कीमत ₹28.5 लाख है,
ये 0-100km की रफ्तार सिर्फ 6.5sec. में पिकअप कर लेता है, इस ट्रक में छह लोगों की बैठने की जगह है और यह फुल चार्ज होने के बाद 400 किलोमीटर तक चल सकता है इसकी वजन उठाने की क्षमता कुल 34,00kg है|
dual-motor AWD trim
इस डबल मोटर साइबर ट्रक की कीमत ₹35.62 लाख है,
0 से 100km की रफ्तार सिर्फ सिर्फ 4.6sec. मैं पकड़ लेगा और यह डुएल मोटर वाला वाला इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक 4,500kg तक वजन संभाल सकता है|
इसको फुल चार्ज करने के बाद यह 482km तक चल सकता है|
tri-motor AWD variant
टेस्ला के इस तीसरे इस तीसरे मॉडल साइबर ट्रक की कीमत ₹49.88 लाखों रुपए है,
इसको एक बार फुल चार्ज करने के बाद 800km तक चलाया जा सकता है और यह सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है|
यह भी पढ़ें; Chandrayaan-3 Mission launching in November 2024, हिंदी में
यह भी पढ़ें; 101 Random Fun Facts in Hindi | रोचक तथ्य
[…] यह भी पढ़ें; 6 दिन में 2.5 लाख बिकने वाला टेस्ला का इले… […]