IC 1101 हमारे ब्रह्मांड की सबसे बड़ी गैलेक्सी है इस गैलेक्सी का व्यास(Diameter)- 60 लाख प्रकाश वर्ष( 6 million Light year) है, अगर हम हमारी गैलेक्सी यानी मिल्की वे की बात करें तो इसका व्यास व्यास 1 लाख 40 हजार प्रकाश वर्ष(0.14 million light year) है|
या गैलेक्सी हमारी पृथ्वी से 1.045 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर है, अगर हम हमारी मिल्की वे गैलेक्सी से IC 1101 की तुलना करें तो यह हमारी गलती से 50 गुना ज्यादा बड़ी है|
आकाशगंगा IC 1101 की खोज 19 जून 1790 को ब्रिटिश खगोलशास्त्री फ्रेडरिक विलियम हर्शल | ने की थी।
हमारे पूरे ब्रह्मांड में 100 बिलियन आकाशगंगाएँ है और वैज्ञानिक मानते हैं कि हमारा ब्राह्मण 14 बिलियन साल पुराना है|
June 1995 image of IC 1101 taken by the Hubble Space Telescope
कैसे बनी IC 1101 हमारे ब्रह्मांड की सबसे बड़ी गैलेक्सी|
वैज्ञानिक बताते हैं IC 1101 गैलेक्सी समय-समय पर बहुत सी गैलेक्सी से टकराती रही है जिससे यह अपना आकार बढ़ा करती गई|
वैज्ञानिक यह भी बताते हैं कि गैलेक्सी धीरे-धीरे खत्म हो रही है, आने वाले कुछ सालों में यह किसी गैलेक्सी से नहीं टकराई तो यह पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी|
इस गैलेक्सी में हमारे ब्राह्मण का सबसे बड़ा ब्लैक होल इसकी कोर में मौजूद है|
IC 1101 मौजूद सारे तारे धीरे धीरे खत्म हो रही हैं इसी वजह से यह गैलेक्सी भी वैज्ञानिकों के मुताबिक खत्म हो रही है|
गैलेक्सीओं के उनको आकार के मुताबिक तीन भागों में बांटा गया है|
1- बौना आकाशगंगाएँ( Dwarf Galaxies)
बौना आकाशगंगाएँ हमारे ब्रह्मांड की सबसे छोटी गैलेक्सीओं में से है, यह लगभग 200 प्रकाश वर्ष बड़ी होती है|
2- मध्य-सीमा सर्पिल आकाशगंगाएँ(Spiral Galaxies)
हमारी मिल्की वे गैलेक्सी भी एक स्पाइरल गैलेक्सी है, यह आकार में काफी बड़ी होती है हमारी पड़ोसी गैलेक्सी एंड्रोमेडा यह लगभग 220000 प्रकाश वर्ष बड़ी है और स्पाइरल गैलेक्सी आकाश में लगभग इसी के आसपास होती हैं|
एंड्रोमेडा गैलेक्सी भी एक स्पाइरल गैलेक्सी है और यह हमारी मिल्की वे से सबसे पास की गैलेक्सी है इस वजह से इस को पड़ोसी गैलेक्सी भी कहते हैं|
हमारे पूरे ब्रह्मांड में 60-70% गैलेक्सिया स्पाइरल गैलेक्सी है|
3- विशाल अण्डाकार आकाशगंगाएँ( Elliptical Galaxies)
हमारे ब्राह्मण में जितनी भी बड़ी गैलेक्सिया है वह सब अण्डाकार(Elliptical) है, इन गैलेक्सीओं में 100 ट्रिलियन के आसपास तारे होते हैं और अगर हम बात करें हमारी मिल्की वे गैलेक्सी के तो लगभग 100 से 400 बिलियन तारे हैं|
[…] भी पढ़ें; IC 1101- The Largest Galaxy In Our Univers In […]