सैक्रेड गेम्स सीजन 2; 15 अगस्त से शुरू होगी आगे की कहानी
सैक्रेड गेम्स सीजन 2 का ट्रेलर आ चुका है एक बार फिर से सरताज और गायतोंडे होंगे आमने-सामने और एक बार फिर मुंबई शहर जलेगा|
कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पिछले सीजन सीजन मैं रुकी थी और इस बार आपको कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगी|
टेलर में दिखाया गया है कि कहानी वहीं से शुरु हो गई यानी कि गायतोंडे जब जेल में था तो उसके तीसरे बाप ने उसको छोड़ आया था और गायतोंडे अपने तीसरे बाप से मिलने के लिए काफी उत्सुक है|
अगर सरताज की बात करें तो उसको वह बेसमेंट मिल चुका है जिसमें त्रिवेदी मुंबई में अटैक होने के दौरान छपने वाला था और सरताज को अब त्रिवेदी को ढूंढना है|
ट्रेलर की शुरुआत एक फोन कॉल से शुरू होती है जो बंटी को आता है और फोन करने वाला गायतोंडे होता है|
हमें यह भी देखने को मिला की गायतोंडे कैसे सूट बूट पहन के विदेश में सेट हो चुका है और वहां का सारा कमांड संभाल रहा है|
इस ट्रेलर में चौंकाने वाली बात तब होती है जब गायतोंडे को एक फोन आता है जो सरताज के बाप करते हैं और उससे पूछते हैं “क्या तुम भगवान को मानते हो” हम सब की तरह गायतोंडे भी चौक चाहता है|
इसमें जंग की भी बात होती है जो कि जल्दी होने वाली होती है और यही सब सरताज पता लगा रहा होता|
इस सैक्रेड गेम्स 2 में तीन नए किरदार
1) पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी का इस सैक्रेड गेम्स 2 मैं गायतोंडे का तीसरे बाप का रोल अदा करेंगे यानी कि इस सीजन इन की भूमिका काफी ज्यादा होगी|
2) कल्कि कोचलिन

अभी इनका रोल रिवील नहीं किया गया है लेकिन एक अंदाज हिसाब से यह सरताज की मदद करने के लिए डिटेक्टिव का रोल निभाएंगी |
3) रणवीर शौरी

इनका रोल सैक्रेड गेम्स 2 मैं बहुत खास होने वाला है, वैसे तो इनका रोल एक स्पेक्टर का है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि यह नेगेटिव रोल अदा करते हैं या पॉजिटिव|
राइटर का नाम -वरुण ग्रोवर, स्मिता सिंह, वसंत नाथ
डायरेक्टर का नाम -अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने
संगीतकार -आलोकानंद दासगुप्ता
[…] […]
[…] यह भी पढ़ें- Sacred Games 2 | सैक्रेड गेम्स 2; 15 अगस्त से शुरू ह… […]