जब से भारत में जिओ आया है तब से यूट्यूब की दुनिया में तहलका मच गया है, जिसको देखो हर कोई यूट्यूब पर वीडियो बना रहा है और यूट्यूब की एक रिपोर्ट माने जिसमें उसने 2019 का डाटा निकाला है और बताया कि इंडिया में हर 1 सेकेंड पर 3 वीडियो अपलोड होती है तो आप समझ ही गए होंगे भारत में कितनी तेजी से वीडियो अपलोड हो रही है|
यूट्यूब में हमको बहुत सी अच्छी वीडियो भी देखने को मिल जाती है, जो हमारे लिए पढ़ने के हिसाब से और मोटिवेशन के हिसाब से बहुत ही अच्छी होती है, आपमें से हर किसी ने एक ना एक ऐसी वीडियो ज़रूर देखी होगी जो कि मोटिवेशन और स्टडी से रिलेटेड होगी, आज आप इस पोस्ट में पोस्ट में कुछ ऐसे भारतीय यू- ट्यूबर के बारे में जानेंगे जो कि भारत में सबसे ज्यादा यूट्यूब से पैसा कमाते हैं, नंबर वन हम सब का है फेवरेट-
5) राउंड टू हेल
राउंड टू हेल इस चैनल को तीन दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था आज इसके लगभग 7 मिलियन से ऊपर सब्सक्राइबर है और इनकी यूट्यूब से कुल कमाई 5 लाख से ज्यादा है|
इन तीन दोस्तों की काफी इंटरेस्टिंग स्टोरी है यह तीन ऐसे लड़के हैं जो बारहवीं कक्षा में फेल हो गए थे और इनके मां बाप ने इनको घर से निकाल दिया था, घर से निकलने के बाद इन्होंने एक वीडियो बनाई और जिओ की बदौलत इनकी वीडियो हिट हो गई तभी से इन तीनों की जिंदगी भी हिट हो गई और इनके घर वाले अब कहते हैं जा बेटा वीडियो बना, वीडियो क्यों नहीं बना रहा है|
4 आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी यूट्यूब पर 2015 में आए थे इन्होंने भी अपने कुछ दोस्तों के साथ वीडियो की शुरुआत की थी और यह आज भी अपने दोस्तों के साथ ही ज़्यादातर वीडियो बनाते हैं इनके यूट्यूब चैनल पर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इनकी कुल कमाई लगभग 4-5 लाख है|
3 टेक्निकल गुरुजी
इनका नाम गौरव चौधरी है यह यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से चैनल चलाते हैं इनके लगभग 13 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं और इनकी कुल कमाई हर महीने की 10 लाख के आसपास है|
टेक्निकल गुरुजी; युटुब का इकलौता ऐसा टेक्निकल चैनल है जिसके इतने हाई सब्सक्राइबर है|
2) BB की वाइन
भुवन बाम का यह चैनल 2015 में स्टार्ट हुआ था और आज उसके 14 मिलियन सब्सक्राइबर है बीबी की वाइंस की कुल कमाई हर महीने की 17 लाख है|
भुवन बम का यह चैनल बहुत ही लोकप्रिय है इनकी हर वीडियो में स्ट्रांग डायलॉग डिलीवरी रहती है आप कभी भी इनकी वीडियो देखकर बोर नहीं होंगे हां अगर आप कम उम्र के हैं तो इनकी वीडियो किसी बड़े की इजाजत ले ही के देखना|
1) अमित भड़ाना
अमित भड़ाना इकलौता भारतीय यूट्यूब चैनल है जो कि 15 मिलीयन सब्सक्राइबर्स क्रॉस कर चुका हूं इनकी यूट्यूब से कुल कमाई हर महीने की 10 लाख है|
इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2017 में की थी लेकिन देखते ही देखते ये 2 साल में इंडिया के सबसे बड़े इंडिविजुअल यू- ट्यूबर पर बन गए हैं|
अगर आपको हमारी ऐसे ही इंटरेस्टिंग कुछ और पोस्ट पढ़नी है तो आप यहां पर क्लिक करें|
Mujhe blogging krna hai kya sahi hoga blogger ya world press .
Beginner hu ap plz aas dijiye
Starting mein kam se kam 3 months blogger per karo…phir agar chao to wordpress per aa jana
Very interesting post.
Mast post.Mai bhi aapki tarah banna chahta hu.
[…] […]