जब से भारत में जिओ आया है तब से यूट्यूब की दुनिया में तहलका मच गया है जिसको देखो हर कोई यूट्यूब पर वीडियो बना रहा है और यूट्यूब की एक रिपोर्ट माने जिसमें उसने 2019 का डाटा निकाला है और बताया कि इंडिया में हर 1 सेकेंड पर 3 वीडियो अपलोड होती है तो आप समझ ही गए होंगे भारत में कितनी तेजी से वीडियो अपलोड हो रही है और इससे काफी ज्यादा महिलाओं को भी फायदा पहुंचा है जो घर में रहकर भी अमीर बन रही हैं वह भी अपनी स्किल के बदौलत|
आज आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में पता चलेगा जो यूट्यूब की दुनिया में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली महिला है और इनके पास सिर्फ नाम ही नहीं पैसा भी इन्होंने खूब कमाया है|
1. वंडर शेफ: निशा मधुलिका
निशा मधुलिका का वंडर शेफ के नाम से यूट्यूब पर चैनल है इनके कुल लगभग 7.2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं और इनकी कुल कमाई हर महीने की लगभग 4 से 5 लाख रूपये है|
इन्होंने फूड इंडस्ट्री में अपना कदम ब्लॉगिंग के जरिए से रखा था जब इनका ब्लॉग सबको पसंद आने लगा और लोग इन्हें यूट्यूब पर वीडियो बनाने को फ़ोर्स करने लगे तो इन्होंने अपने पति के साथ मिलकर 2011 में यूट्यूब पर वीडियो बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया और आज एक कामयाब यूट्यूबर बन गई हैं|
2. द क्वीन ऑफ मैशअप- विद्या अय्यर
इनका यू ट्यूब चैनल एक संगीत का है यह अपने चैनल में सुरीला गाना गाती है, इनका गाना लोगों को बहुत पसंद आता है यही कारण है इनके यूट्यूब पर 5.9 मिलियन सब्सक्राइबर है और यह पूरी तरह से भारतीय शास्त्रीय और पंजाबी संगीत के साथ इलेक्ट्रॉनिक पॉप संगीत को मिलाती हैं, जो कि सुनने में काफी सुरीला होता है, इन्होंने अपना पैशन फॉलो करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दिया और यह भारत चली आई ताकी इन्हे संगीतकार की गहराई पता चल सके|
3. टिनी वन विद नॉट सो टिनी ड्रीम्स- शर्ली सेतिया

शर्ली सेतिया यूट्यूब पर गाना गाती है, यह दिखने में बहुत प्यारी है और इनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बहुत सारे फैंस है इनके यूट्यूब चैनल पर कुल 3.1 मिलियन सब्सक्राइबर है इनको इंस्टाग्राम सेंसेशन क्वीन भी माना जाता है जब भी यह कोई नई पोस्ट डालती है या इनका नया गाना आता है तो वह ट्रेंडिंग पर चला जाता है|
4) मोस्टली इनसेन – प्राजक्ता कोली
मोस्टली इनसेन – प्राजक्ता कोली यूट्यूब पर एक कॉमेडियन के रूप में उभरी हैं यह पहले रेडियो पर आरजे का काम करती थी, इनके यूट्यूब पर कुल 3.9 मिल गया सब्सक्राइबर हैं, इन्होंने अपने चैनल पर बहुत से बड़े कॉमेडियन के साथ भी काम किया है जैसे की भुवन बाम और इन्होंने भुवन बाम के साथ मिलकर एक कॉमेडी शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी जो कि लोगों ने काफी पसंद किया था और यह अक्सर कुछ नए टॉपिक लेकर कॉमेडी वीडियो बनाया करती हैं|
5. लीडिंग फैशन ब्लॉगर- श्रुति अर्जुन आनंद
इन्होंने अपने काम को प्रोफेशनली सीखा है और यह बहुत से कंपनियों में काम भी कर चुकी है इन्होंने अपने काम के लिए बहुत सी जगह ट्रैवल भी किया है, इनके यूट्यूब चैनल में कुल 3 मिलियन सब्सक्राइबर है यह अपने यूट्यूब चैनल पर मेकअप करना और हेयर स्टाइल के नए-नए तरीके के बारे में बताती हैं और यह कुछ ऐसे टॉपिक्स के बारे में बात करती हैं जिनको लोग अक्सर इग्नोर कर दिया करते हैं|
दोस्तों पोस्ट ज़रा भी पसंद आयी हो तो हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को allow कर दीजिये ताकि हर नई पोस्ट आपको पता चलती रहे।
धन्यवाद।
[…] यह भी पढ़ें; भारत में 5 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स (2… […]