इटली को दुनिया का सबसे सुंदर देश माना जाता है, यहां की नाइट लाइफ काफी कमाल की है यहां आपको रोड पर 24 घंटे भीड़ मिलेगी यहां के लोग बहुत ही एनर्जेटिक होती हैं इनको पार्टी करना और दोस्त बनाना काफी पसंद है यहां की कुछ बिल्डिंग पुरानी और खूबसूरत है जो कि आपको एक बार जरूर देखना चाहिए इटली की राजधानी रोम एक ऐसा शहर है जहां पर आपको घूमने जरूर जाना चाहिए यहां पर पानी के किनारे बने हुए घर काफी सुंदर और कमाल के हैं यहां के घरों की डिजाइनिंग पूरे वर्ल्ड से अलग है, इटली एक ऐसा देश है जहां पर सबसे पहले रोड बनना शुरू हुई थी आपने ग्लेडिएटर की कुश्ती के बारे में ज़रूर सुना होगा, यह इसी देश का इतिहासिक खेल है जहां पर एक बड़ी सी स्टेडियम पर कुछ ग्लेडिएटर आपस में लड़ते थे और पूरे देश के लोग उनको देखने आते थे ,यहां पर आपको बहुत सी हिस्टोरिकल प्लेस देखने को मिल जाएगी|
इटली मे किए गए इंवेंशन
इटली के इंवेंशन के बारे में बहुत से लोगों को बिल्कुल जानकारी नहीं है जबकि हम उनके कुछ इन्वेंशन हर समय देखते हैं, जैसे की Cheese (चीज) का इंवेंशन दुनिया में सबसे पहले रोमन लोगों ने किया था, जब भी रोमन के योद्धा लड़ने इटली से बाहर जाते थे तो वह अपने साथ चीज़ जरूर लेकर जाते थे क्योंकि चीज एक ऐसा ज़रिया है जो एक बार खा ले तो दो-तीन दिन तक बिना खाए चल सकते हैं|
दूसरा इंवेंशन फ्रिज; जी हां दोस्तों फ्रिज का इंवेंशन असल में इटली एक लड़के को आया था जो कि गर्मी से परेशान था उसकी सारी बेचने वाली चीजें गर्मियों में सड़ जाती थी जिससे उसके पिता का काफी नुकसान होता था एक दिन उसने एक अलमारी को दो हिस्सों में बांट दिया एक तरफ उसने बर्फ रखी और दूसरी तरफ उसने वह सामान रखा जो गर्मी से सर जाता था और उसने एक रेफ्रिजरेटर का आविष्कार कर दिया|
क्या आपको पता है पिज़्ज़ा सबसे पहले बनना कहां स्टार्ट हुआ, पिज़्ज़ा भी इटली की डिश है जी हां दोस्तों; पिज़्ज़ा पहली बार इटली में बना था और वहीं से फेमस हुआ आज पूरी दुनिया में पिज्जा खाया जाता है|
इटली से लाने के लिए 5 यादगार चीजें
चीनी मिटटी के सामान
यहां चीनी के बर्तन काफी मशहूर है, हाथ से बनाए गए यह चीनी के बर्तन की डिजाइन और क्वालिटी काफी उम्दा होती है, इन चीनी के बर्तनों को आप अपने दीवार या किसी ऐसी जगह लगा सकते हैं जहां पर आपको अपने घर की सुंदरता बढ़ानी हो और अगर आप इटली गए हो और अपने किसी रिश्तेदार के लिए गिफ्ट लाना चाहते हैं तो यह एक गिफ्ट के तौर पर काफी उम्दा चीज होगी|
लेदर
अगर आप इटली घूमने गए हैं तो आप वहां से लेदर की कुछ चीजें खरीद सकते हैं जैसे कि सूट, जैकेट, लेदर के बैग, बेल्ट, सूटकेस, पर्स और भी बहुत से लेदर के सामान आप इटली से खरीद सकते हैं, इटली के लेदर की क्वालिटी काफी उम्दा होती है और यहां के लेदर पूरे वर्ल्ड में मशहूर है, अगर वहां पर आपको कोई भी चीज महंगी लगे तो आप सौदेबाजी करने से हिचकीचाईएगा मत क्योंकि वहां पर आप सौदेबाजी कर सकते हैं|
इटैलियन मुरैनो ग्लास
इटैलियन मुरैनो ग्लास पूरे दुनिया में बिकते हैं यह इटली के बाजारों में आपको आसानी से मिल जाएगा, यह खूबसूरत सा पीस आपके घर को और भी खूबसूरत बना सकता है, मुरैनो गिलास के ऊपर कारीगरी वहां के लोकल लोग करते हैं यह इटली की कुछ पहचान में से एक है, वहां के गिलास पर का काम काफी उम्दा माना जाता है यही कारण है कि वहां पर कुछ ग्लास की चीजें काफी महंगी और खूबसूरत मिलती हैं|
ड्राई पास्ता
जैसा कि हम सब जानते हैं पास्ता इटली का ओरिजिनल है, इसीलिए इटली में कुछ ऐसे शानदार पास्ता आपको मिल जायेंगे जो कि आपके पास्ता के टेस्ट को हमेशा हमेशा के लिए यादगार बना देंगे, अगर आप इटली में हो तो आप अपने लिए पास्ता जरूर ला सकते हैं। यह लाने में भी इज़ी होगा और आप अपने मेहमानों को भी इसका स्वाद चखा सकते हैं|
[…] भी पढ़ें- इटली में खरीदने के लिए 5 सबसे अच्छी यादगार […]
[…] 3) इटली […]