दुनिया का पहला 360 डिग्री इंफिनिटी पूल; लंदन के स्काईस्क्रैपर बिल्डिंग पे
कम्पास पूल; लंदन में बनी एक स्काईस्क्रैपर बिल्डिंग के ऊपर बना हुआ पूल है जिसको 360 डिग्री इंफिनिटी पूल के नाम से जाना जाता है कंपास पूल दुनिया का इकलौता ऐसा पूल है जो 55 वें माले पर बिल्डिंग में बना है|
पूल एक 220 मीटर ऊँची, 55-मंजिला स्काईस्क्रैपर इमारत पर है। 600,000 लीटर पानी पूल के अंदर आ सकता है, यह ऐक्रेलिक से बनी स्पष्ट दीवारों से घिरा हुआ है।
पूल का निचला भाग भी पारदर्शी है, इसलिए यह रोशनदान की तरह भी काम कर सकता है। रात में इसे रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया जाता है।
तो ये काफ़ी शानदार पूल लंदन में घूमने जाने वालों के लिए एक अच्छी जगह है अगर आप यहाँ जाना चाहते हैं तो मैं आपको बताता हूँ की इसमें आपकी एंट्री कैसे होगी,
कम्पास पूल में एंट्री कैसे होगी?
Copaaspool.co.uk
जैसा कि आप फोटो में देख पा रहे हैं यह पूल इतनी ऊपर है कि इसके बगल से आप कोई सीडी नहीं लगा सकते, 360 डिग्री इंफिनिटी पूल होने के कारण यह बिल्डिंग के छत पर जरा सी भी जगह नहीं छोड़ता जिससे आप सीढ़ी या लिफ्ट के बारे में सोच भी नहीं सकते और अगर आपने यह सोचा कि साइड से सीढ़ियां निकलकर पुल तक पहुंच सकती है तो इतनी ऊपर होने के कारण हवा की स्पीड इतनी तेज होगी की कोई भी इंसान उस पर डिसबैलेंस हो सकता है और इतनी ऊंचाई से गिरने पर बचने की संभावना भी नहीं है ऐसे में वहां साइड से सीढ़ियां निकालना एक बेवकूफी होगी। पूल बनाते वक्त सब को इस बात की चिंता थी कि आखिर मेहमानों की एंट्री पूल में कैसे कराएंगे इसका सुझाव एलेक्स किमस्ले, कम्पास पूल के संस्थापक और तकनीकी निदेशक ने दिया, इन्होंने आईडिया दिया कि हम मेहमानों की एंट्री एक सबमरीन से करेंगे जोकि नीचे से निकलकर ऊपर की तरफ जाती हो और इससे ना किसी मेहमान को परेशानी होगी और ना ही किसी तरीके की दिक्कत होगी |
कम्पास पूल की खास बात
कंपास पूल के अंदर बहुत से तरीके की लाइटिंग की सेटिंग की गई है जिससे पूल दिन में अलग रंग का दिखेगा और रात में चमचमाता हुआ और खूबसूरत रंगो का दिखेगा, यह पूल एक फाइव स्टार होटल के ऊपर बना है, यह दुनिया का पहला ऐसा पूल है जो इतनी ऊंचाई पर हैै अगर आप इस की सेफ्टी को लेकर चिंता कर रहे हैं तो हम बता देना चाहते हैं कि इसको चालू करने से पहले हजारों टेस्ट किए गए हैं और बहुत से अलग अलग देशों के इंजीनियर से राय ली गई है और इसके सेफ्टी के बारे में काफी निष्पक्ष तरीके से सोचा और अप्लाई किया गया है| इन्फिनिटी लंदन को अधिक टिकाऊ बनाने के लिए, इमारत के एयर कंडीशनिंग सिस्टम द्वारा बनाई गई गर्म हवा को हीट एक्सचेंजर का उपयोग करके पूल को गर्म करने के लिए ऑपरेट किया जाएगा।
तो क्या आप इस पूल में स्विमिंग करना चाहते हैं और क्या आपने वेबसाइट के नोटिफिकेशन आइकॉन को दबाया कमेंट में हमे आपके जवाब का इंतज़ार है।
[…] […]