दुनिया में इन सितारों के हैं सबसे ज्यादा फैन
हेलो दोस्तों; दुनिया में ऐसे कुछ ही लोग होंगे जो फिल्में नहीं देखते होंगे, हम सब को फिल्में देखना काफ़ी पसंद है कभी-कभी उन फिल्मों से हमें काफी ज्यादा इंस्पिरेशन भी मिलती है और कभी-कभी कलाकारों में अपनी छवि भी दिखती है इसी वजह से हम अपने फेवरेट हीरो को पसंद करने लगते हैं और उनको फॉलो भी करने लगते हैं| आपकी पोस्ट में आप 7 सुपरस्टार के बारे में जानेंगे जिनका स्टारडम पूरी दुनिया में काफी हाई है|
7- सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान अक्सर इनको लोग भाई जान कह के बुलाते हैं| सलमान खान बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर चुके हैं और इनकी फैन फॉलोइंग काफी हाई है इनके फैंस सिर इंडिया ही में नहीं बल्कि दुबई जैसे बड़े देश में भी काफी ज्यादा है|
सलमान खान अपने फैंस को ईदी के तौर पर एक जबरदस्त हिट फिल्म देते हैं|
6- रजनीकांत
रजनीकांत का रियल नाम शिवाजी राव गायकवाड है| इन्होंने 1973 में पहली बार टॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर एक के बाद एक हिट फिल्में देते चले गए और आज यह पूरी दुनिया में मशहूर है, साउथ इंडिया के लोग रजनीकांत को भगवान मानते हैं और अगर आप साउथ में हो और आपने रजनीकांत के बारे में कुछ भी गलत कह दिया तो आपकी खैर नहीं|
5- अमिताभ बच्चन
शहंशाह ऑफ बॉलीवुड अमिताभ बच्चन इस इंडस्ट्री में पहली बार 1962 में कदम रखा, बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोग इनको को बिग बी के नाम से बुलाते हैं|
इनको लगभग 50 साल इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो चुके हैं, इन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्में मैं काम किया है और भी बहुत सारी इंडस्ट्री में इन्होंने अपनी एक्टिंग की कला दिखाइए यह पूरी दुनिया के सबसे सीनियर एक्टर माने जाते हैं और इनकी फैन फॉलोइंग काफी हाई है|
4- जैकी चैन
जैकी चैन चाइना फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार है यह पूरी दुनिया मैं अपनी छाप छोड़ चुके हैं इन्होंने बहुत से अलग देशों की फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल निभाए हैं, यह अपने बेहतरीन फाइटिंग स्किल और स्टंट की वजह से जाने जाते हैं, इनको फिल्मों के अलावा सिंगिंग कभी-कभी शौक हैं इसी वजह से उन्होंने कुछ बेहतरीन गाने भी गाए हुए है यही कारण है कि आज पूरी दुनिया में जैकी चैन मशहूर है|
3- टॉम क्रूज
टॉम क्रूज हॉलीवुड के मशहूर कलाकार हैं इनके नाम यूनिवर्स का सबसे हैंडसम इंसान का खिताब है, यह हॉलीवुड के सबसे स्मार्ट एक्टर माने जाते हैं जिनके ऊपर लड़कियां फिदा है, यह पूरी दुनिया में मशहूर है|
2- शाहरुख खान

शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकार है इनको किंग खान के नाम से भी बुलाते हैं और इनको किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है, इन्होंने बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं | अगर आप स्टारडम की बात करें और शाहरुख खान का नाम ना ले या एक बेवकूफी होगी, हम सब जानते हैं शाहरुख खान की पूरी दुनिया में फैंस है और जब इनका जन्मदिन होता है तो असली फैन उस दिन नजर आते हैं मन्नत के बाहर लाखों लोगों की भीड़ रहती है जो सिर्फ शाहरुख खान को बर्थडे विश करने आते हैं|
1- रॉबर्ट डाउनी जूनियर
पूरी दुनिया में आयरन मैन के नाम से मशहूर रॉबर्ट डाउनी जूनियर का स्टारडम कॉफी आई है यह दुनिया के पहले ऐसे कलाकार है जिनको पहली ही फिल्म से लोग पसंद करने लगे, एक समय में रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी ड्रग्स की लत में फंस चुके थे, लेकिन इससे उभरकर उन्होंने अपने करियर को बुलंदियों तक पहुंचाया है।
[…] […]
[…] शाहरुख खान की कौन सी फेवरेट मूवी आपको पसंद है फेवरेट मूवी आपको पसंद है कमेंट में हमें जरूर बताइएगा मेरी फेवरेट शाहरुख खान की मूवी है माय नेम इज खान शाहरुख खान की लाइफ स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है भले ही इस वक्त उनके संपत्ति 51 सौ सौ करोड़ के आसपास है लेकिन अपने स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने रेस्टोरेंट में भी काम किया है मुंबई थिएटर में अपनी ही मूवी की टिकट्स भी बेची हैं हैं शाहरुख खान ने अपने करियर के शुरुआती के ने अपने करियर के शुरुआती के शुरुआती दौर में नेगेटिव रोल को प्ले किया है किया है| […]