“गेम ऑफ थ्रोन्स” के कौन से अभिनेता ने शो सबसे ज्यादा पैसा कमाया (यह डेनेरीज़ नहीं है और जॉन स्नो भी नहीं)
गेम आफ थ्रोंस दुनिया का सबसे पॉपुलर वेब सीरीज शो है; इसका 17 अप्रैल 2011 को पहला एपिसोड रिलीज किया गया था और इस का आखरी एपिसोड 19 मई 2019 को रिलीज किया गया था, यह दुनिया का पहला ऐसा टीवी शो है जिसके 1 एपिसोड का बजट 100 करोड़ से भी ज्यादा है, यह पूरी दुनिया का सबसे पॉपुलर टीवी शो है, तो जब शो इतना पॉपुलर है तो इसका किरदार निभाने वालों की इनकम भी काफ़ी ज़्यादा होगी तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की ये स्टार्स इस शो से कितना पैसा कमा लेते हैं…
15. नथाली इमैनुएल (मिसांडी) – $ 1 मिलियन( ₹ 6,95,75,600.00 )

नथाली इमैनुएल (मिसांडी) का करैक्टर 3 सीजन में पहली बार दिखा और लोगों ने इस कैरेक्टर को काफी पसंद किया या कैरेक्टर लास्ट सीजन तक जिंदा रहता है, इस वजह से इनकी कुल कमाई की बोतलों से 1 मिलियन डॉलर है, या एक साधारण सेंटर के लिए काफी अच्छी इनकम है|
14. अल्फी एलेन (दॉन ग्रेयोज़) – $ 2 मिलियन (₹ 13,91,57,600.00)

अल्फी एलेन (दॉन ग्रेयोज़) यह कैरेक्टर सीजन 1 से जुड़ा है और सीजन 8 तक गया है, कुछ सबसे फेवरेट “गेम ऑफ थ्रोंस” के कैरेक्टरओं में से एक या भी है, इसका कारण पूरे सीजन में इनके कैरेक्टर की उथल-पुथल है, शुरू में एक धाकड़ कैरेक्टर के साथ एंट्री होती है लेकिन जैसे-जैसे सीजन बिकता है वैसे या कैरेक्टर कमजोर होने लगता है और लास्ट में एक साधारण सा कैरेक्टर बनकर रह जाता है यही कारण है कि लोगों ने इस कैरेक्टर को काफी सराहना है और इन्होंने एक्टिंग काफी लाजवाब की है|
13. कॉनलेथ हिल (वैरी) – $ 2 मिलियन ( ₹ 13,91,57,600.00)

वैरी एक और कैरेक्टर जो सीजन 1 लेकर फाइनल सीजन तक गेम ऑफ थ्रोंस में जुड़ा रहा, इनकी फीस $200 पर एपिसोड के हिसाब से थी|
12. ग्वेन्डोलीन क्रिस्टी (ब्रेटेन ऑफ टर्थ) – $ 3 मिलियन ( ₹ 20,87,37,900.00 )

ब्रेटेन ऑफ टर्थ, किंग्स गार्ड के पहले लॉर्ड कमांडर और सीजन 2 में पहली लेडी नाइट दिखाई दी।
11. इयान ग्लेन (जोरा मॉर्मोंट) – $ 3 मिलियन

जोरा मॉर्मोंट, एक शूरवीर जो वेस्टेरोस से गायब हो गया था वापस सीजन 1 में दिखाई दिया। लेकिन वह हमेशा डिनेरियस के सहायक के रूप में लिखें। इन्होंने गेम ऑफ थ्रोन से कुल 3 मिलियन डॉलर कमाए|
10. आइजैक हेम्पस्टेड राइट (चोकर स्टार्क) – $ 4 मिलियन( ₹ 27,83,18,400.00 )

आइजैक हेम्पस्टेड राइट केवल 10 साल का था जब वह ब्रान स्टार्क के रूप में शो में शामिल हुआ और सीजन 8 मिर्जा के गेम आफ थ्रोंस का सबसे इंपॉर्टेंट ट्रैक्टर बना। अब, वह 19 साल का है और गेम ऑफ थ्रोन्स से उसने $ 4 मिलियन कमाए है।
9. सोफी टर्नर (संसा स्टार्क) – $ 6 मिलियन ( ₹ 41,74,77,600.00 )

संसा स्टार्क यह कैरेक्टर लोगों को खूब पसंद है और यह एक ऐसा कैरेक्टर है, जो कि एक कमजोर लड़की से एक रानी बनने का सफर है|
8. मैसी विलियम्स (आर्य स्टार्क) – $ 6 मिलियन

आर्य स्टार्क गेम ऑफ थ्रोंस का सबसे फेवरेट कैरेक्टर है, मैंने गेम आफ थ्रोंस के सारे सीजन देखी और मुझे सबसे ज्यादा किसी का कैरेक्टर पसंद आया है तो वह है आर्य स्टार्क का, हाल ही में एक सर्वे से पता चला कि यह पूरे दुनिया का सबसे फेमस बच्चे का नाम है| पूरे गेम ऑफ थ्रोंस में”नॉट टुडे” आर्य स्टार्क कैरेक्टर का सबसे दमदार डायलॉग है |
7. नताली डॉर्मर (मार्गरी टाइरेल) – $ 6 मिलियन

मार्गरी टाइरेल शो में एक सहायक किरदार था, इन्होंने उस कैरेक्टर को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और बहुत पैसा कमाया। वह सीजन 2 में दिखाई दी और वह सीजन 6 में मरने तक सबसे दिलचस्प कैरेक्टर में से एक थी। नताली डॉर्मर ने लगभग $ 6 मिलियन कमाए।
6. रोरी मैककैन (सैंडर क्लेगन) – $ 6 मिलियन

सैंडर क्लेगन, जिसे हाउंड के नाम से भी जाना जाता है, सीजन 1 में दिखाई दिया। इनका कैरेक्टर बहुत सारे परिवर्तनों से गुजरा और शो के अंत तक, इनका कैरेक्टर एक धाकड़ और गुस्सैल इंसान का था, इन्होंने गेम ऑफ थ्रोन से 6 मिलियन डॉलर कमाए|
5. लीना हेडे (Cersei Lannister) – $ 9 मिलियन (₹ 62,62,16,400.00 )

4. किट हरिंगटन (जॉन स्नो) – $ 12 मिलियन ( ₹ 83,49,55,200.00 )

जॉन सुनो गेम आफ थ्रोंस थ्रोंस का मेन कैरेक्टर है, यह एक साधारण से व्यक्ति के रूप में सीजन 1 में दिखाई दिए थे लेकिन जैसे जैसे सीजन बीतता गया वैसे वैसे उनका कैरेक्टर भी उभरा और या सीजन 5 तक एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर बन गए, इन्होंने सीजन 8 में 1.2 मिलीयन डॉलर लिए|
3. एमिलिया क्लार्क (डेनेरीस टारगेरेन) – $ 13 मिलियन ( ₹ 90,45,34,800.00 )

डेनेरीस टारगैरन, खलेसी, मदर ऑफ ड्रैगन इन नामों से मशहूर गेम ऑफ थ्रोंस का सबसे मेन फीमेल कैरेक्टर है , एमिलिया क्लार्क ने अपने कैरेक्टर से लाखों लोगों को अपना फैन बनाया और इन्होंने 13 मिलीयन डॉलर गेम ऑफ थ्रोन से कमाए|
2. पीटर डिंकलेज (टायरियन लैनिस्टर) – $ 15 मिलियन ( ₹ 1,04,36,94,000.00 )

टायरियन लैनिस्टर शुरू से ही इनका कैरेक्टर काफी दिलचस्प रहा है और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया, इसी वजह से वर्ल्ड वाइड में काफी फैन बन चुके हैं गेम ऑफ थ्रोंस में आने से पहले यह कुछ ऐसे कई कैरेक्टररो में से एक थे जिन्होंने पहले ही अपना नाम बना चुके हैं; यही कारण है कि इन्होंने गेम ऑफ थ्रोंस से कुल 15 मिलियन डॉलर कमाए|
1. निकोलज कोस्टर-वाल्डौ (जैमे लैनिस्टर) – $ 16 मिलियन ( ₹ 1,11,32,73,600.00 )

निकोलाज कोस्टर-वाल्डौ (जैमे लैनिस्टर) यह है गेम आफ थ्रोंस के सबसे अमीर एक्टर जिन्होंने गेम ऑफ थ्रोंस कुल 16 मिलियन डॉलर कमाए, इनका इतना पैसा चार्ज करने का कारण इनकी पहले से बनी हुई फैन फॉलोइंग और इन्होंने कुछ जबरदस्त फिल्में की है जिससे इनको पहले ही गेम ऑफ थ्रोंस के सीजन से लोगों ने खूब पसंद किया|
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपने की मोस्ट रूंस के सारे सीजन देखिए तो आपको सबसे ज्यादा किस का कैरेक्टर पसंद है हमें कमेंट करके जरूर बताएं|