10 ऐसे इन्वेंशन जो आपके लाइफ स्टाइल चेंज कर देंगें
आज हम इस पोस्ट में कुछ ऐसे इन्वेंशन के बारे में बात करने की जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी आसान बना देगा, लोग अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा इंवेंशन कर देती है जो कि काफी फायदेमंद होता है ,वह होता है तो काफी सस्ता लेकिन उसका इस्तेमाल काफी महत्वपूर्ण रखता है| आज आप कुछ ऐसे ही इलेक्शन के बारे में जानेंगे यह इंवेंशन आपको अमेजॉन पर या और ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा और इसको आप अपनी जिंदगी में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं|
1) एक ऐसी कॉफी मशीन जो अलार्म से चलती है
citizengoods.com
यह “अलार्म कॉफी मेकर मशीन ”
आपको सोने का कुछ और समय दे सकती है क्योंकि जब अलार्म बचता है तब यह मशीन भी कॉफी बनाना स्टार्ट कर देती है इस अलार्म मशीन को जिस भी समय पर आप सेट करेंगे उसके ठीक 1 मिनट बाद ये कॉपी बनाना स्टार्ट कर देगी और आपको 2 से 3 मिनट में आपको कॉफी बना के दे देगी यह अलार्म कॉफी मेकर मशीन आपको किसी स्टोरी में नहीं मिलेगी, यह आपको ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर जाकर आप ले सकते है|
2) एक ऐसा पीलो जिस पर आप चश्मा पहन के भी आराम से सो सकते हैं
इस पिलो की खास बात यह है कि आप चश्मा पहन कर भी भी आराम से सो सकते हैं, या आप टीवी देखते समय आराम से इस पिलो पे सर रख कर आराम से टीवी देख सकते हैं और आप इस ब्लॉग पर ईयर फोन भी लगा कर सो सकते हैं, यह प्रोडक्ट आपको अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएगा|
इस स्टील से बने हुए साबुन की खास बात यह है कि जब भी आप किचन में कोई सब्जी काटते हैं जो कि थोड़ा टॉक्सिक होती है तो उसका असर आपके हाथ में भी हो जाता है जैसे लहसुन, अदरक और भी बहुत सी सब्जी है जिसको काटने पर आपके हाथ में उसका केमिकल लग जाता है इसी चीज को हटाने के लिए यह साबुन है जब भी आप कोई ऐसी सब्जी काटी तो आप इस साबुन को अपने हाथ में एक बार रगड़ने से सारा केमिकल यह साबुन अपने आप में सोख लेगा, यह प्रोडक्ट भी आपको आसानी से अमेजॉन की साइट पर मिल जाएगा|
यह गिलास होल्डर आपके बहुत काम आ सकता है जब भी आप कोई ऐसी जगह पर हो जहां पर आपको काम करने को बहुत हो और रखने के लिए कोई जगह ना हो ऐसी जगह पर यह गिलास कोल्डर आपके काम आ सकता है, या प्रोडक्ट भी आपको अमेजॉन पर मिल जाएगा|
अगर आपको पिज़्ज़ा बराबर हिस्सों मैं काटने में दिक्कत आती है तो आपको यह अमेजॉन का प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल करना चाहिए यह पिज़्ज़ा स्लाइस कटर पिज़्ज़ा को एकदम बराबर हिस्सों में और एकदम अच्छे से काटता है|
6) एक छोटा सा रेफ्रिजरेटर जो आपकी कोल्ड को हमेशा ठंडा रखेगा
यह रेफ्रिजरेटर ऐमेज़ॉन का सबसे कूल गैजेट है यह छोटा सा रेफ्रिजरेटर आपके किसी भी जगह फिट हो जाएगा और इसको आप आसानी से किसी भी जगह ले जा सकते हैं यह रेफ्रिजरेटर आपके होल्डिंग को हमेशा ठंडे रखेगा|
बारिश के मौसम में हम सबको चाय या कॉफी पीने का काफी शौक रहता है या मौसम सबसे अच्छा होता है हॉट ड्रिंक को लेने का और अगर हम बाहर मैं हो तो हमारा कॉफी पीना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे समय पर यह कूल गैजेट हमारे काम आ सकता है|
अक्सर सब्जियां काटते वक्त हमारी उंगलियां कट जाती है कभी ना कभी किसी की उंगली सब्जी काटते वक्त कटी होगी, जब भी हम सब्जी काटते हैं तो इस बात का काफी ध्यान रखना पड़ता है कि हमारी उंगली चाकू से दूर रहे, लेकिन आप इस गैजेट का इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपनी उंगली की फिक्र करना नहीं पड़ेगी क्योंकि यह सिंगर गार्ड आपकी उंगलियों को प्रोटेक्शन देगा या कूल गैजेट आपको अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएगा, यह गैजेट हर किचन में होना चाहिए|