फेयरी टेल का नाम सुनते ही हमें दिमाग में बहुत सारी मूवीओं के नाम और उनके द्रश्य सामने आने लगते हैं जैसे कि ब्यूटी एंड द बीस्ट, स्नो व्हाइट और सेवन ड्वार्फ, मोआना,पीटर पैन, सिंड्रेला और भी जैसी इन मूवीज़ के द्रश्य सबसे पहले सामने आ जाते हैं|
फेयरी टेल की कहानी की खास बात उनकी अंदर की दुनिया और उनकी लाजवाब महल और सुंदर सुंदर घर और सड़कें इन मूवीओ को लाजवाब बनाती है क्या आप जानते हैं इनमें से कुछ मूवी के दृश्य असल जिंदगी में भी है जैसे कि ब्यूटी एंड द बीस्ट का वह गांव वैसा ही गांव असल जिंदगी में भी है और सिंड्रेला का वह खूबसूरत महल जहां पर वो रहती थी वह महल एक असल जिंदगी के महक से इंस्पायर्ड है और वह असलियत में एक पहाड़ी के पास बना हुआ है|
1) ब्यूटी एंड द बीस्ट – रूएन, फ्रांस
2) स्नो व्हाइट और सेवन ड्वार्फ
3) मोआना
4) सिंड्रेला – पोलैंड, जर्मनी, स्पेन और फ्रांस
सिंड्रेला का वह खूबसूरत महल जहां पर वह अपनी आधे से ज्यादा जिंदगी बिताती है वह महल जर्मनी और फ्रांस में बने हुए एक महल से इंस्पायर है जो कि अभी इस वक्त मौजूद है और वह एक पहाड़ी के इलाके में बना है उस महल को देखने के लिए अभी तक करोड़ों लोग जा चुके हैं और वह अब इस वक्त एक टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है|
5) पीटर पैन – लंदन
6) पिनोचियो – कोलोडी, इटली
7) ब्रेव
8) मुलन
फिल्म पुरानी चीनी लोक कथा द बैलाड ऑफ हुआ मुलान का रूपांतरण है, जो 5 वीं -6 वीं शताब्दी की है।
तो दोस्तों आज की पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में हमें ज़रूर बताइये, अगर ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते हैं…मिलते हैं अगली पोस्ट में तबतक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखिये।
धन्यवाद।।