दोस्तों आज आप इस पोस्ट में पड़ेंगे 10 ऐसे भोजन के बारे में जो हम लोग लगभग 2050 में खाने वाले है|
एक अनुमान की मानें तो 2050 में इंसानों की आबादी 9 लाख करोड़ हो जाएगी जोकि काफी ज्यादा है|
अगर हम आज के खाने की दशा देखें तो वह ठीक नहीं है जैसा कि लोगों की आबादी बढ़ रहे हैं और सब्जियों फलों और भी खाने की चीजों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है ऐसे में पूरा कर पाना किसी के बस की बात नहीं यही कारण है कि आज लोग इतनी मिलावटी वाली चीजें बेचते हैं और सब्जियों में केमिकल का यूज करके उनको बढ़ाया जाता है|
ताकि जल्दी से बस खाने के लायक हो जाए यही कारण है कि लोग आजकल काफी ज्यादा अस्वस्थ रहते हैं और डॉक्टर के पास काफी ज्यादा भीड़ लगी रहती है और अगर ऐसे में हम अपने भविष्य के बारे में ना सोचो तो यह बहुत ही बड़ी गलती होगी यही कारण है कि बहुत सारी यूनिवर्सिटी और लैब रिसर्च अभी से इस बात का पता लगाने लग गए हैं कि 2050 में हमें कौन सा खाना सबसे ज्यादा खाना चाहिए और वह हमारे स्वास्थ्य और एनवायरमेंट के लिए अच्छा हो|
1) पानी की बॉल
![]() |
Credits- Be Amazed |
2) समुंद्री सब्जी
![]() |
Credits- Be Amazed |
3) कीड़े मकोड़े
![]() |
Credits- Be Amazed |
4) 3D पेंटेड लिविंग फूड
5) चबाने वाली कॉफी
6) सोयालेन
![]() |
Credits- Be Amazed |
यह दूध है जो कि पाउडर में और लिक्विड फॉर में मिलता है या सब्जियों से निकाला गया दूध है इसका सबसे बड़ा कारण भविष्य में जाने का या है कि हमें दूध की कमी महसूस होने वाली है ऐसी में या प्रोडक्ट हमारे काफी काम आएगा|
7) लैब में तैयार किया गया हुआ मीट
![]() |
Credits- Be Amazed |
जी हां दोस्तों एक ऐसा मीट जो लैब में तैयार किया गया हो लैब तैयार की जाने से ऐसा नहीं कि इसमें किसी भी तरीके का अंतर आएगा इसमें वह सारे गुण होंगे जो एक असली मीट में होता है|
अभी बताया जा रहा है कि इस मीट की कीमत काफी ज्यादा है जो कि आम इंसान की बस की बात नहीं इस वजह से इसके ऊपर और भी बहुत सारे प्रयोग किए जा रहे हैं और इसको और भी सस्ता और आसानी से प्राप्त कर सके ऐसा बनाया जा रहे हैं|
8) DNA के आधार पर डाइट
जैसा कि हम सब जानते हैं हम इंसानों की सबकी अलग-अलग खुराक होती है कोई कम खाता है और कोई ज्यादा खाता है अगर पता चल जाए कि हमें कब और कितना खाना है तो इससे हमारे खाने की कमी कभी भी नहीं पड़ेगी और खाने का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा|
9) नकली मछलियां
अगर हम लॉग लैब में नकली मीट तैयार कर सकते है तो क्या यह संभव नहीं है कि हम मछली भी तैयार कर सके कुछ ऐसा ही कुछ साइंटिस्ट ऐसा करने का फैसला किया है और वह अपने इस रिसर्च पर जुट गई है उम्मीद है कि जल्दी ही सफल हो और हमें भविष्य मैं नकली मछली खाने को मिले ऐसा हो तो हमारे समुद्री जीव भी बचे रहेंगे और हमें समुद्र जीव का स्वाद भी मिलता रहेगा|
10) सूखे फल
सूखे फल भविष्य में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चीजें बनेगी क्योंकि इस फल को हम कई सालों तक बचा के रख सकते हो और कई सालों तक इसका इस्तेमाल करते रह सकते हैं और यह कभी खराब नहीं होगा यही कारण है कि यह भविष्य सबसे ज्यादा बिकने वाला फल होगा|